Javed Akhtar ने ईश्वर पर Mufti Shamail Nadwi को दिया ऐसा जवाब, Video Viral! | Charchit Chehra

ADVERTISEMENT
Javed Akhtar, Mufti Shamail Nadwi, Does God Exist, Video Viral, Charchit Chehra
Does God Exist? 20 दिसंबर के बाद से ये सवाल इस कदर चर्चा में आया, हर कोई इसकी बात कर रहा है... दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई तगड़ी डिबेट, जो 3 दिन बाद भी Talk of the town बनी हुई है... क्योंकि डिबेट जिस मुद्दे पर हुई वो कोई छोटा-मोटा मुद्दा नहीं बल्कि अरबों-खरबों लोगों की आस्था से जुड़ा है, डिबेट का हॉट टॉपिक ईश्वर के अस्तित्व पर रहा... डिबेट के मुद्दे के अलावा डिबेट करने वाले भी जबरदस्त चर्चा में हैं, ईश्वर के अस्तित्व के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष से बोलने वाले दोनों ही मुस्लिम धर्म से हैं... एक तरफ हैं मशहूर शायर-गीतकार और नास्तिक होने का दावा करने वाले जावेद अख्तर और दूसरी तरफ थे इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी... अब तक आपने जावेद अख्तर के बारे में खूब सुना होगा लेकिन इस बहस से मुफ्ती शमाइल नदवी का नाम और उनके बारे में हर कोई सर्च कर रहा है... ऐसे में पुराने धुरंधर जावेद अख्तर के ईश्वर के अस्तित्व को लेकर दिए बयान और उनके तर्क-वितर्क जबरदस्त चर्चा में हैं... क्या है पूरा मामला, कैसे ईश्वर के बच्चों का जिक्र करके जावेद अख्तर हुए जबरदस्त वायरल, कैसे मुफ्ती शमाइल नदवी को दिए तगड़े जवाब, कैसे सरकार की खुलकर आलोचना करने वाले जादू यानी जावेद अख्तर ने पढ़ाया कई लोगों को पाठ, कैसे शबाना आजमी से हुआ प्यार, क्यों टूटी सलीम-जावेद की दोस्ती बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...







