Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड-कोहरे का कहर, 23 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड, घना कोहरा और खतरनाक पॉल्यूशन लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने 23 दिसंबर के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें साफ मौसम के बावजूद सुबह कोहरा, तेज हवाएं और खराब एयर क्वालिटी बने रहने की चेतावनी दी गई है.

Delhi Weather Alert: देश की राजधानी में ठंड, घने कोहरे और जहरीली हवा ने लोगों की लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यहां चलने वाली सर्द हवाओं के साथ पॉल्यूशन का स्तर भी खतरनाक बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली का मौसम करवट लेने वाला है. इसके साथ ही दो दिनों तक तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार, 23 दिसंबर को राजधानी का मौसम भले ही साफ रहने वाला हो, लेकिन सुबह के समय कोहरे और खराब एयर क्वालिटी से राहत मिलने के आसार कम हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 23 दिसंबर को दिल्ली के उत्तरी, उत्तर-पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी और मध्य जिलों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, दिन में आसमान साफ रहेगा और सतही हवाएं 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. वहीं सफदरजंग, पालम, रोहिणी, नरेला, बवाना, मुंडका और द्वारका जैसे इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है.
आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और बदलेगा
IMD ने 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. 26 और 27 दिसंबर से कोहरा और घना हो सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड और तेज होगी. न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
पॉल्यूशन का खतरा भी बरकरार
इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी के साथ पॉल्यूशन का खतरा भी बरकरार है. दिल्ली के टॉप-10 सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके इस प्रकार हैं. आनंद विहार (429), बवाना (425), नरेला (423), मुंडका (418), वजीरपुर (417), जहांगीरपुरी (415), रोहिणी (415), नेहरू नगर (411), विवेक विहार (410) और डीटीयू (407). विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी है.










